RIP CARTOON NETWORK! | Sad News New 2022

Cartoon network last days

कार्टून नेटवर्क (अपनी आखिरी दिनों में) (CARTOON NETWORK)

अगर आपको मालूम नहीं तो मैं आपको बता दूं कि हमारा प्रिय चैनल कार्टून नेटवर्क अब बंद होने वाला है। पर यह बात पूरी तरह सत्य भी नहीं है कि यह चैनल हमेशा के लिए बंद होगा। दरअसल यह चैनल अब वारेन ब्रोज एनिमेशन के साथ मरज होगा ।

जब लोगों तक यह बातें पहुंची तो लोगों ने अपनी प्रक्रिया जाहिर की। लोग बेहद नाखुश थे । कई लोगों के बीच में बहुत सारी गलतफहमियां भी देखने को मिली । लोग यह भी समझ नहीं पा रहे थे कि यह बात में कितनी सच्चाई है , पर इसके तह तक जाने पर यह मालूम हुआ कि यह बात सच है कि अब कार्टून नेटवर्क मर्ज हो जाएगा।  हमें आशा है कि आगे वारेन ब्रोज, कार्टून नेटवर्क चैनल की गरिमा को बचाए रखेंगे।

Twitter

ट्विटर 

जब लोगों को मालूम हुआ कि कार्टून नेटवर्क(CARTOON NETWORK) बंद हो जाएगा तो ट्विटर पर आनेक जुमलो का प्रचार होने लगा। 

कुछ लोगों ने कहा की: 

  • RIP CARTOON NETWORK
  • THE GREATEST CARTOON CHANNEL
  • 90S MEMORIES
  • I CANNOT IMAGINE MY CHILDRENHOOD WITHOUT CARTOON NETWORK
  • IT’S SO SAD
  • I LOVE CARTOON NETWORK
  • THIS IS NOT TRUE
  • IT WILL BE BACK I BELIEVE
  • CN WAS LIFE

यह सब प्रतिक्रियाओं को देखने के बाद यह मालूम होता है कि सच में कार्टून नेटवर्क बहुत महत्वपूर्ण चैनल था।

FACEBOOK

फेसबुक 

लोगों ने फेसबुक पर भी सुर्खियों पे ढेर सारे चर्चे कीये । वहा पे ढेर सारे कार्टून नेटवर्क के # के चर्चे लगने लगे ।

  • #cartoon network uncomparable
  • #cartoon network ben 10 is best
  • # 101 cartoon network
  • # ben 10 alien unlock 2 cartoon
  • #cartoon network channel love
  • #cartoon network dragon ball

यह सब को देखकर यह मालूम होता है कि लोग अपने दिल से कार्टून नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं।

OTHER SOCIAL MEDIA

INSTAGRAM पर भी कार्टून नेटवर्क के बंद होने के लिए ढेरों चर्चे हैं। लोगों ने जमकर पोस्ट किया और अपनी भावनाओं को प्रकट किया। 

Youtube मैं ढेर सारी वीडियो पोस्ट हो गई जिनमें कई-कई अफवाह भी उड़ाई गई। बहुत लोगों ने तो यह भी कहा कि कार्टून नेटवर्क ऐसा चैनल है कि वह कभी बंद नहीं हो सकता और वह बंद नहीं होगा। 

सभी लोगों की प्रक्रिया के बीच कुछ अच्छी कुछ बुरी बातें सामिल रही। पर उनका प्यार कार्टून नेटवर्क के प्रति साफ-साफ दिख रहा था ।

cartoon network net worth – $15.3 million का है, कार्टून नेटवर्क टीवी पर ही नहीं बल्कि मोबाइल पर भी काफी देखा जा रहा है क्योंकि मोबाइल रहने पर लोग आसानी से cartoon Application का इस्तेमाल कर लोग कार्टून देख रहे हैं। CARTOON NETWORK MOBILE APPS में भी काफी लोग उनके CATOON GAMES में दिलचस्पी दिखा रहे है। लोग कार्टून के बारे में जानने के लिए या देखने के लिए YOU TUBE, GOOGLE जैसी जगह पर अलग-अलग तरीकों से सर्च कर रहा हूं उनमें से कुछ बातें मैं बताता हूं – 

Schedules कि जानकारी के लिए सर्च किया करते हैं! 

cartoon network india schedule क्या हैं?

cartoon network hd schedule, airtel dth, dish tv, 2012 schedule, cartoon network today schedule, HD+ schedule, cartoon network time table इत्यादि । ये सभी बातों का जानकारी वो लेना चाहते है, तो आप सोच सकते है किस प्रकार लोग cartoon network के दीवाने हैं।

पर आज की न्यूज़ ने लोगों का मन निराश कर दिया है, आज लोगों को पता चला की कार्टून नेटवर्क बंद हो जाएगा तो वह निराश होगाए हैं , और लोग जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि क्या होगा आगे इसलिए लोग अब यह सर्च कर रहे हैं की क्या RIP CARTOON NETWORK, LATEST NEWS UPDATE ABOUT CARTOON NETWORK, क्या ये बाते सही है? बंद करने के पीछे क्या कारण है? पर जैसकी मैने ऊपर की तरफ बता रखा है, की बंद नहीं हो रहा वो मर्ज हो रहा तो ऐसे चिंता की बात नहीं है।

लोग कार्टून नेटवर्क मैं इतनी दिलचस्पी रखते हैं कि वह cartoon network channel price,  cartoon network t shirt, cartoon network photos, cartoon network ben 10 coloring pages, cartoon network dresses, books, comics, toys, water bottle चीजों को खरीद रहे है बड़े पैमाने मैं।।

कार्टून नेटवर्क (Cartoon network)

यह हम सभी जानते हैं कि कार्टून नेटवर्क बच्चों के लिए एक मन पसंदीदा चैनल है। यह चैनल बच्चों को अपने कैरेक्टर के साथ बांधे रखता है । बच्चे अपनी रोजाना जीवन में उन्हीं कैरेक्टर के जैसा बनना चाहते हैं , साथ-साथ उन करैक्टर का पसंद नापसंद को फॉलो करते हैं । बच्चों को लगता है कि अगर वह भी उनके जैसा अच्छा काम करेंगे तो उन्हें भी वह शक्तियां मिल जाएगी । जब वह बच्चे स्कूल जाते हैं तो वह अपनी किताब के ऊपर कार्टून का स्टीकर लगाना चाहते हैं । यहां तक की जब  वो अपने खेलने कूदने का सामान खरीदते हैं , तो उसमें भी वह कार्टून के कैरेक्टर को ढूंढते हैं।

कार्टून (Cartoon)

  चलीए मैं आपको कार्टून  के बारे में कुछ जरूरी बते बताता हूं । कार्टून शब्द सुनते ही लगता है कि किसी बच्चे का मनपसंद चीज है। भारत में कार्टून बहुत ज्यादा ही देखा जाता है, लोग बहुत पसंद करते है । बच्चो के मनोरंजन के कई साधन है, पर उनमें सबसे रोमांचकारी बच्चों के लिए कार्टून है। 

अक्सर बच्चे खाना नहीं खाते तो मम्मी पापा कार्टून लगा देते हैं ताकि वह खाना खा ले । जब बच्चे मां-बाप की बात नहीं मानते तब भी कार्टून उन्हें मनाने में मदद करता है । कार्टून बच्चों के दिलो-दिमाग में बसा है जब बच्चे कार्टून देखते हैं तो खो जाते हैं । बच्चे कार्टून देखने के बाद बहुत सारे नई चीजें सीखते हैं। नई-नई चीजें बच्चों की दिमाग को तेज करने में मदद करता है। कार्टून बच्चों के लिए सिर्फ मनोरंजन का नहीं जीवन के मूल्यों के लिए भी आवश्यक है। कार्टून बच्चों के दिमाग को खुश और शांत रखने में मदद करता है । बच्चे जब कार्टून देखते हैं तो खो जाते हैं।

कार्टून नेटवर्क मूवीस (cartoon network movies)

  • Craig of the Creak: The movie (2023) – coming 
  • We bare bears: The movie (2020)
  • Scooby DOO curse of the lake monster (2010)
  • Steven universe: The movie (2019)
  • Teen Titan go! See space Jam (2021)
  • Regular shows: The movie (2015)
  • Ben 10 versus The universe (2020)
  • Scooby doo meets courage the cowardly dog (2021)
  • Monster beach (2014)
  • Chakra: The invincible (2013)
  • Ben 10 secret of the omnitrix (2007)
  • Dexter’s laboratory ego trip (1999)

90’s फेमस शोज़ (famous shows)

  • The Real Adventures of Jonny Quest” (1996 – 1997)
  • Space Ghost Coast to Coast” (1993 – 2011)
  • Sailor Moon” (1998 – 2002)
  • Dragon Ball Z” (1998 – 2003)
  • SWAT Kats: The Radical Squadron” (1993 – 1994)
  • Courage the Cowardly Dog (1996 – 2002)

कार्टून नेटवर्क के लोकप्रिए शोज़ 

शोज़   IMDb रेटिंग
The Tom and Jerry  7.1*
Dragon Ball z   8.8*
Pokemon  7.5*
Oggy and cockroach 6.4*
Ed, Edd n Eddy 7.5
Adventure time8.6*
Ben 10: Alien force7.3*
Regular show8.5*
Teen Titan go7.9*
Transformer: Robot in disguise 6*
Ben 10: unlimited alien  7.6*
Dexter’s laboratory7.9*
Johnny Bravo 7.2*
The powerpuff girl7.3*
 Courage the cowardly dog8.3*
Samurai Jack 8.5*
Ben 10: Omniverse 6.1*
Roll number 216*

कार्टून नेटवर्क एक अमेरिकन टीवी चैनल जिसको वार्नर ब्रॉस. डिस्कवरी ने सुरवत किया है। कार्टून नेटवर्क का हेड क्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में है। कार्टून नेटवर्क का शुरुआत 1 मई 1995 में हुआ था।

भारत में कार्टून सबसे पहले दूरदर्शन में अपना जगह बनाना मैं सक्षम हुआ । फिर धीरे धीरे लोगों के मन को भा गया । लोग बहुत ज्यादा पसंद करने लगे और देखते देखते कार्टून दिलों में सबके समा गया।

भारत में सुरावत (Started in India)

भारत में कार्टून ब्रिटिश के वक्त ही आ गया था और केशव शंकर पिलाई भारत के कार्टून के फादर ऑफ इंडियन कार्टून आर्ट माने जाते हैं। उनके अलावा आर के लक्ष्मण , कुट्टी मेनन, रंगा आबू अब्राहम एंड मारियो मीरांडा  कार्टून  को पहचान देने में अपना योगदान दिए हैं। कुछ चैनल जो कार्टून नेटवर्क के जैसे हैं , पोगो,  सुनामी, सीएनएन

कार्टून नेटवर्क एचडी प्लस (cartoon network HD+)

कार्टून नेटवर्क एचडी प्लस! में सुरवाती प्रोग्राम वी बेयर बियर्स,  द पावर ऑफ गर्ल जैसे को हिंदी , तेलगु और तमिल में शुरुआत किया गया। यह काफी लोकप्रिय हुआ लोगों को पसंद आया । लोग इसे बहुत ज्यादा देखते थे इससे इस चैनल का रेटिंग काफी बढ़ी है। यह बस इंडिया में ही नहीं इंडिया के पड़ोसी देशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया।

सीएन+ (CN+)

2014 में सीएन+ टाटा स्काई के साथ लांच हुआ था, इसके शोज़ भी काफी लोकप्रिय हुए,  कुछ शोज़ तो ऐसे थे कि बच्चे उसके कैरेक्टर को अपना बनाने में लगे रहते थे। उनमें से कुछ शोज़ के नाम यह है – Ben 10, Beyblade: Metal fusion, Tom and Jerry, Ed Edd n Eddie, Pokemon, Gumball: league of the super evil इत्यादि हैं।

पोगो TV (Pogo TV)

2004 के साल की 1 तारीख को शुरूआत किया गया और यह चैनल दुनिया में लोकप्रिय हो गया इसमें दिखाया गया शोज़ काफी पॉपुलर हुआ। कुछ सोच तो ऐसे हैं जो कि मन को लुभा देते हैं जैसे कि Mr. Bean, Mad, yo- Kai watch,  chota Bheem, grizzly and the lemming इत्यादि। Mr Bean दुनिया में जगह बनाने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम था , लोग इसे दिन भर ही देखते रहते थे,  इस प्रोग्राम ने पोगो टीवी को सबसे ज्यादा रेटिंग में शामिल होने वाला चैनल बना दिया।

cartoon network
cartoon network

For Cartoon Games https://www.cartoonnetworkhq.com/

Check SBI Job https://www.cscnews.net/sbi-po-job-2022-apply-online/

Leave a Comment